Breaking News

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात घायल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को हुए अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में जनपद के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर में जोल्हिनियां से पश्चिम फोर लेन के क्रासिंग पर अखबार लेकर गोरखपुर से आ रही एक बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। वाहन की गति धीमी होने के कारण इस घटना में लोगों को हल्की चोटें आई।
वही दूसरी घटना सुबह सात बजे बढ़या खुर्द के टोला उपासपुर के निकट हुई। यहां गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रक एचआर 55 -2823 से उसी लेन में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक यूपी 53 टी 5440 से आमने सामने की भिडंत हो गई। इसमें चालक रविंद्र राय 35 निवासी बेगुसराय जिला समस्तीपुर विहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इस घटना में ट्रक चालक रविंद्र राय कुछ देर के लिए वाहन में ही फंसा रहा। जिसे पुलिस व आस पास के लोगों ने बड़े मशक्कत से निकाला तथा उसे तुरन्त सुकरौली अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फोर लेन का उत्तरी लेन जाम रहा जिससे आवागमन कुछ घंटों तक वाधित रहा।
इसी क्रम में तीसरी घटना सुबह नौ बजे इसी जगह दक्षिणी लेन पर खड़ी एक टैंकर में हाटा की तरफ से गोरखपुर जा रही बोलेरो संख्या यूपी 55 डी 7128 ा भिड़ गयी। इसमें बोलेरो सवार पाच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि मुहम्मद सैफ पुत्र सहाबुद्दीन उम्र 24 निवासी नौगढ़ जिला सिद्धार्थनगर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

वहीं सहाबुद्दीन पुत्र आसिफ उम्र 55, नासिर पुत्र शौकत अली उम्र 35, परी पुत्री नासीर उम्र 7 वर्ष, मरियम पुत्री सहाबुद्दीन उम्र 20, सूफिया पत्नी सहाबुद्दीन, सालिहा पुत्री सहाबुद्दीन, निवासी तेतरा नौगढ़ सिद्धार्थनगर लालू पुत्र फूल केवल उम्र 30 निवासी सोहन बाजार थाना नौगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर घायल हो गये। इसी तरह लगभग 11 बजे तितला निवासी रामकोमल पुत्र गणेश उम्र 60 वर्ष अपनी साइकिल से सुकरौली के लिए जा रहे थे कि गांव के सामने ही एक अज्ञात बाइक सवार सामने से ठोकर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR