Breaking News

इन्सेफलाईटिस से फिर एक मासूम की हुयी मौत

टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक मासूम की इन्सेफलाईटिस से मौत होगयी। इसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील के ग्राम तिरमासाहुन के टोला बिरती निवासी राजेंद्र पांडेय की 13 वर्षीय बेटी अन्नू कई दिनों से बीमार थी। पांच दिसंबर को अचानक तबियत अत्यधिक विगड़ जाने के कारण परिजन उसे देवरिया सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराए। लेकिन उसकी हालत नाजुक हो जाने के बाद शनिवार को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहां इलाज के दौरान रविवार की रात में अन्नू की मौत हो गई। दूसरी ओर इसी गांव के रोशनतारा पुत्री इसरायल उम्र 15 वर्ष और अन्नू पुत्री प्रभु कुशवाहा उम्र तीन वर्ष की भी मौत इंसेफेलाइटिस से हो चुकी है। इसके अलावा कई और बच्चे भी पीडि़त हुए जिनका इलाज हुआ तो वे ठीक हो गए। लगातार तीन मौतों के बाद गांववाले सहमे हुए हैं। गांव के विश्राम पांडेय, काशीनाथ पांडेय, रमाकांत प्रसाद, नबी रसूल आदि लोगों गांव में फागिंग कराने की मांग की। उन्होंने इंसेफेलाइटिस से हो रही मौत पर चिंता प्रकट की। इस संबंध में ग्राम प्रधान छेदी लाल चैहान का कहना है कि बरसात शुरू होते ही गांव में फागिंग करा दी गई थी। गांव की साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR