कुशीनगर-पडरौना मार्ग के दोहरीकरण की परियोजना मंजूर
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को पडरौना से जोड़ने वाले मार्ग की टू लेन परियोजना को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 29 करोड़ रूपये है।
इसकी चैड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर की जाएगी। इसके तहत पूरी सड़क नए सिरे से बनेगी। इस परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की स्वीकृति का पत्र पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को मिल गया है। कुशीनगर से पडरौना के बीच हाईवे की लंबाई 16 किलोमीटर है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बाद बौद्ध परिपथ का महत्वपूर्ण मार्ग है। देश-विदेश से भारी संख्या में आने वाले बौद्ध धर्मावलंबी इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मौजूदा समय में इसकी हालत काफी खराब है।
पीडब्ल्यूडी ने इसे टू लेन विद पेव्ड शोल्डर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने बताया कि परियोजना को केन्द्र की स्वीकृति मिल गयी। अतिशीध्र इसे शुरू किये जाने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR