कुुशीनगर में मूंछ वालें होगे सम्मानित, विधायक ने बनायी योजना
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मूंछ रखने वाले को अब सम्मानित किया जायेगा। इस के लिए एक योजना बनायी गयी। जिसका संचालन हाटा विधायक राधेश्याम सिंह कर रहें है।
योजना के अनुसार एक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें फिलहाल कुशीनगर के सभी मूंछ रखने के शौकिन व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा। इस समारोह में मूंछ रखने वाला हर व्यक्ति अपने सिर पर साफा बांधकर उपस्थित होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी पुरानी परंपरा की पहचान को सम्मान देना और आज की युवा पीढ़ी को भारतीय परंपरा में मूंछ के महत्व को बताना स्पष्ट करना है। मूंछ को भारत की शान भी कहा जाता है। ग्रामीण इलाके में आज भी मूंछ का बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति की मूंछ उसकी शान होती है।
इस सम्मान समारोह के आयोजक हाटा विधायक राधेश्याम सिंह ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय परंपरा की पहचान मूंछ और साफा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि इसके लिए बैठक कर आयोजन सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।
जिले भर के मूंछ रखने वालों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को अनूठा बनाने के लिए यह तय किया गया है कि हर मूंछ वाला व्यक्ति सिर पर साफा बांधकर आयोजन में शामिल होगा ताकि हर देखने वाले की नजर एक बार इस पर जरूर पड़े। आयोजन के तिथि की घोषणा शीघ्र ही कर दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR