Breaking News

विश्व कल्याण के लिए अमरनाथ की यात्रा पर निकले रामप्रीत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। विश्व के कल्याण के लिए सघर्षरत रामप्रीत यादव एक बार फिर जमीन पर लेट कर अमरनाथ धाम की तीर्थ यात्रा पर निकल चुके हैं। वे फाजिलनगर कस्बे में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
पडोसी देश नेपाल के मंशा जिले के रामदेव भवंड़ी गांव में पैदा हुए श्री यादव के कठिन तप और तीर्थ स्थलों के यात्रा का अब तो एक लम्बा इतिहास बन चूका है। प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन की रक्षा के लिए वे विभिन्न धामों की यात्रा कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 2008 में नेपाल के दिनेश्वर धाम से बैजनाथ धाम और बासुकी नाथ धाम की यात्रा 22 दिनों में पूरी की थी। दूसरी बार वे 2009 में पशुपति नाथ से कैलाश धाम की यात्रा पर निकले थे जो यात्रा एक माह में पूरी हुयी थी। इसी तरह तीसरी बार 2010 में उन्होने पशुपति नाथ काठमांडू से बैजनाथ धाम होते हुए रामेश्वरम की यात्रा 11 माह 15 दिन में पूरी की थी। चैथी बार पशुपति नाथ से काशी विश्वनाथ होते हुए रुद्र प्रयाग उत्तराखंड की चार माह की यात्रा हो या फिर 2012 में पशुपति नाथ से बैजनाथ धाम तक 2 माह 13 दिन पांचवी यात्रा कभी भी उन मन नही घबराता और वे आगे बढ़ते जाते है।
इसी तरह से वे  छठवीं वार 2013 में काठमांडू के परशुराम कुंड से पशुपति नाथ होते हुए बैजनाथ धाम की 2 माह 7 दिन पूरी की। इसी तरह उन्होने अपनी सातवी यात्रा 2014 में नेपाल के परशुराम धाम से मां वैष्णों देवी होते हुए अमरनाथ धाम तक 10 माह में पूरी की।
श्री यादव अब अपने जीवन की आठवी तीर्थ यात्रा पर निकले है। वर्ष 2014 के अक्टूबर माह की 27 तारीख से वह अपने इकलौते पुत्र संजय यादव को साथ लेकर अमरनाथ के लिए निकले पड़े हैं।
उन्होने बताया कि यात्रा के दौरान आने वाली कोई भी बाधा हमें विचलित नहीं कर पाती।मन में लग्न और विश्वास के साथ विश्व के कल्याण की आशाओं पर मै अपनी प्रत्येक यात्रा शुरू करता हूॅ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR