Breaking News

कुशीनगर में ठंड से परिषदीय स्कूलों के समय में हुआ बदलाव


अब दस से तीन बजे तक चलेगें विद्यालय

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब सभी मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालय सुबह 10ः00 बजे से शाम 3ः00 बजे तक ही संचालित होंगे।
कुशीनगर जिला प्रशासन ने यह निर्णय अचानक बढ़ी ठण्ड और कोहरे को दृष्टि
गत करते हुए लिया है। इससे संबंधित आदेश जनपद के 14 विकास खण्ड  के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिये गये है।
जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने पर कड़ी  कार्यवायी की जायेगी। बुद्धवार की शाम से गलन बढ़ गयी है। जिसके कारण बढ़ती ठण्ड और कोहर का प्रकोप दुश्वारियां बढ़ा दिया है। इससे आवागमन मे भी दिक्कत हो रही है, इसे देखते हुये जिला प्रशासन ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर ने तीन दिसम्बर को अपने कार्यालय से जारी आदेश में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR