Breaking News

चाय के दुकान में हुयी चोरी, चोर गिरफ्तार



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
फाजिलनगर। कुशीनगर जनपद के स्थानीय कस्बे मे एक चाय की दुकान मे चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक को दुकानदार ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।

कस्बे के पुरानी टैक्सी स्टैण्ड के पास हरेन्द्र जयसवाल छप्पर डालकर चाय की दुकान चलाते है । रात्रि मे दुकान मंे काम करने वाले लोग दुकान में ही सोते है।

बुधवार की रात मे करीब ग्यारह बजे दुकान मालिक को कुछ खड़बड़ाहट सुनाई दी जिसके बाद उनकी नीद टूट गयी तो देखा कि एक युवक उसके खूटी मे टंगी पैण्ट की तलाशी ले रहा था । यह देख वह शोर मचाते हुए अपने वर्करों की सहायता से उसे पकड़ लिया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी ।

मौके पर पहुची पुलिस ने जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपने को गोरखपुर निवासी बताया लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास मिला डीएल से उसकी पहचान गिरजेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी नकटविहार थाना अहिरौली बाजार, कुशीनगर के रुप मे हुयी। इस दौरान उसने दुकान से चुराया मोबाइल पुलिस को वापस किया। पूछताछ मे उसने बताया कि मेरे साथ राजू मोहन निवासी रविन्द्र नगर धूस भी था जो दुकानदार के जगने के पहले ही भाग गया । 

इस सम्बन्ध मे नवागत थानाध्यक्ष पदमाकर राय ने बताया कि पकडा़ गया युवक नशे का आदि लग रहा था । संदिग्ध परिस्थितियों मे पकड़े जाने के कारण आईपीसी की धारा 109 के तहत युवक को जेल भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR