कुशीनगर में कस्तुरबा आवासीय वालिका विद्यालयों की खुलने लगी पोल
जिलाधिकारी ने दिये दो अध्यापको के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । विद्यालयों के औचक निरीक्षण से कस्तुरबा आवासीय वालिका विद्यालयो के शिक्षा के स्तर की पोल खुलने लगी है। कही किताब नही तो कही पढ़ाने वाला ही नही पढ़ पाता है।

मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी नेबुआ नौरंगिया संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ पहुंचे जिलाधिकारी लोकेश एम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले कक्षा 6 में गए। जहां शिक्षिका रेनू बाला संस्कृत पढ़ा रही थी। इनके हाथ में चाक नहीं था और कापी किताब नहीं खुला था।
इस पर उन्होंने कई सवाल किये। इसके बाद कक्षा 7 में गए जहां गणित पढ़ाया जा रहा था। पार्ट टाइम अध्यापक जितेंद्र कुशवाहा ब्लैकबोर्ड पर समीकरण पढ़ा रहे थे जिसे हल खुद नहीं कर पाए।डीएम ने दोनों अध्यापकों से कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उन्होंने छात्रवास व मेस को भी देखा। वार्डेन द्वारा शौचालय की भूमि नीचा एवं नाली कच्ची होने की शिकायत किए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान को लेकर कलेक्ट्रेट पर आए ताकि इसका निराकरण किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR