मार डाला हैवान ने अपनी पत्नी और दो मासूम पुत्रों को
पत्नी के सम्बन्धों पर शक था उसे, हत्या कर सीधा जेल पहुंचा आरोपी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपसी कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पत्नी व दो पुत्रों को गड़ासे से काट कर हत्या कर दी हैं। पुलिस ने मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में है।
कुशीनगर का यह मामला विशुनपूरा थाना क्षेत्र के दुदही बजार का है। जहां दुदही बाजार निवासी कमरूद्दीन ने बीती रात सो रही अपनी पत्नी अपशाना उम्र 24 बर्ष, पुत्र खुशी आलम उम्र 4 बर्ष तथा पुत्र इरफान उम्र 5 बर्ष को गड़ासे से काट कर हत्या कर दी। तथा रात्रि में ही ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर के रास्ते देवरिया जेल के पुलिस चैकी पहुच कर हत्या करने की बात कही। जेल की पुलिस की सूचना पर विशुनपुरा थाने की पुलिस ने सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर लाश घर से बाहर निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्ञातव्य हो कि कमरूद्दीन की शादी दस बर्ष पूर्व पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया खुर्द के धुसा टोला निवासी हनीफ मिया की लड़की अफसाना से हुआ थी। विगत 30 नवम्बर को अफसाना अपने मायके से ससुराल दुदही बाजार गयी थी। कमरूद्द्ीन अपनी पत्नी को शराब के नशे में हमेशा मारता पिटता था। इसी मारने पीटने के कारण बीते दिनो अपने अफसाना अपने चली आयी थी। इस संबन्ध मे थानाध्यक्ष विशुनपुरा का कहना है कि हत्यारा कमरूद्दीन का आरोप है की मेरी पत्नी का किसी दुसरे गलत संबन्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR