जिलाधिकारी ने वितरित किसानों को वितरित किया कृषि यन्त्र
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी लोकेश एम ने लाभार्थियों में कृषि संबंधी यंत्र वितरित किया। किसानों के हित के चलाए जा रहे इस अभियान का शुभारंभ डीएम ने लकी उपहार योजना के अंतर्गत 35 हार्स पावर का ट्रैक्टर की चाभी व कागजात धरमपुर बुजुर्ग निवासी रामेश्वर को रवाना किया।
कृषि उत्पाद लाइसेंसी व्यापारियों को ही बेचने के अंतर्गत निकाली गई लकी ड्रा में तरयासुजान की बिरजा देवी, पडरौना की धर्मावती देवी, ठाढी भार के रामलाल, बढ़या छापर के जवाहिर, तरयासुजान के राजेंद्र, वरदहां बुजुर्ग की विंध्यवासिनी को अलग अलग कृषि उपयोगी वस्तुओं पुरस्कार के रूप में दी गई। डीएम ने सभी किसानों को मंडी समिति से उत्पाद खरीद लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सभी ब्लाक क्षेत्र से किसान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के धनन्जय कुमार सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR