पडरौना कोतवाली में दर्ज हुआ कुशीनगर का पहला एफआईआर
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट की आन लाईन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आन लाईन रिपोर्ट दर्ज करने में सबसे पहले पडरौना कोतवाली ने बाजी मार ली है।
आन लाइन एफआईआर दर्ज होने से पीडि़त आन लाइन इसकी जानकारी हासिल कर सकेगा। इस व्यवस्था को शुरू किए जाने के लिए शासन ने सीसीटीएनएस की शुरूआत की थी। सीसीटीएनएस से देश के सभी थाने एक दूसरे से कनेक्ट होंगे। इससे किसी भी अपराधी का रिकार्ड जाना जा सकता है। पासपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस व अन्य प्रार्थना-पत्रों का भी आवेदन आवेदक आन लाइन कर सकेंगे। हालांकि जिले में इस सुविधा को जमीनी रुप देने की कवायद लंबे दिनों से चल रही है।
कुशीनगर में काफी दिनों तक चल रहे प्रयास के बाद शासन की मंशा के अनुरुप शनिवार को पडरौना कोतवाली में जिले का पहला आन लाइन एफआईआर दर्ज हुआ। थाने के गांव परसादपुर के रवींद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाल बीके वर्मा के बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी सरल यादव, संतोष यादव, आशुतोष यादव, विभावती व सुभावती के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारने-पीटने समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वादी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 156-3 के तहत वाद दाखिल कर आरोपियों पर घर में घुस कर मारने-पीटने का आरोप लगाया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR