Breaking News

कुशीनगर में भाजपा ने ३००० दलितो को पार्टी से जो जोड़ा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आनलाईन सदस्यता अभियान कों लेकर पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों से कुशीनगर में कुल ढ़ाई लाख सदस्य बनाने की योजना बनायी है। दलित बर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता 6 दिसम्बर को दलित बस्तियों के कैम्प लगाये। यहा ३००० लोगो को सदस्यता दिलायी  गयी ।

इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने सभी मण्डलों के सदस्यता प्रमुखों की बैठक बुलाकर रणनीति बना ली है। योजना के मुताबिक सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी जिले के भिन्न-भिन्न मण्डलों में पहुच कर लोगों को आनलाईन सदस्य बनायेगे। इसके लिए प्रत्येक बुथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता बूथ चलों अभियान के तहत सदस्यता सम्पन्न करायेगे।

पार्टी की गतिविधियों के बारे में जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने बताया कि सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडलों में प्रवास करें और आनलाइन सदस्यता करायेगे। इसके लिए बूथ चलो अभियान के तहत बूथ प्रवासी 19, 20 व 21 दिसंबर को अपने-अपने बूथों पर आनलाइन सदस्यता अभियान हेतु कैंप लगाने वाले है।  इसी क्रम में 6 दिसमबर को अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता ने  दलित बस्तियों में पहुच कर ३००० लोगों  आनलाईन सदस्यता से जोड़ा । उन्होने बताया कि पार्टी का प्रयास है कि कुशीनगर जनपद से कम से कम ढ़ाई लाख लोगों की आनलाईन सदस्यता करायी जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR