Breaking News

कुशीनगर में ठण्ड बचाव के लिए हुयी बैठक, जारी हुये निर्देश




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ग्राम प्रधानों की ठण्ड बचाव के लिए बैठक हुयी। जिसमें पहली बार कुशीनगर जिलाधिकारी ने प्रधानों को दो हजार तक रूपये देने की खुली छूट दी।

ठण्ड पर ग्राम इसके साथ गरीबो, बेसहारा व्यक्तियों को कम्बल भी बाटेंगें। इसके लिए उन्हे ग्राम सभा कि नीधि से पैसे खर्च करने का प्रावधान दिया गया।

इस बैठक के दौरान कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल  बुधवार को बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिये की प्रत्येक गांव में अलाव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कही किसी के ठण्ड से मरने पर ग्राम प्रधान जिम्मेदार होगें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR