Breaking News

कुशीनगर में अतिशीघ्र होगी अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की योजना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के बौद्ध परिपथ के तहत भ्रमण पर आने वाले भारतीय व विदेशी पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक विशेष योजना बनायी है। विभाग की इस विशेष योजना से तीन बौद्ध परिपथों अच्छादित होने वाले है । 


उ.प्र. पर्यटन ने तीन बौद्ध स्थलों में कुशीनगर, कपिलवस्तु तथा श्रावस्ती का चयन किया है। इस योजना के तहत  में 3.17 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रसाधन बनवाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। जसकी स्वीकृति बाकी है ।विभाग के अनुसार यह योजना कुशीनगर में यह माथा कुंवर बुद्ध मंदिर के सामने पर्यटन की भूमि पर स्थापित होनी है।

इस सम्बन्ध में  उप निदेशक पर्यटन प्रदीप कुमार सिंह ने बताते है कि कुशीनगर में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा तथा एक सोनेनीयर शाप खोला जाएगा। इससे पर्यटन के विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR