Breaking News

कुशीनगर में विद्यालय की छुटटी में भी बनेगा मध्यायन भोजन



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ठण्ड व कुपोषण की बढ़ती संख्या को  देखते हुये विद्यालय बन्द होने पर भी मध्यायन भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें स्कुल के बच्चों के साथ निराश्रित बच्चे भोजन करेगें।
कुशीनगर में शीतलहर के दौरान गांवों के प्राथमिक विद्यालयों को एक घर की तब्दील किया जायेगा। कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने ऐसा फरमान जारी कर दिया है कि स्कूल बंद होने पर भी मध्याह्न भोजन बनाया जायेगा।

बच्चे रोज दिन के एक बजे विद्यालय में आकर भोजन कर अपने घर जाएंगे। इसके अलावा गांव में रहने वाले निराश्रितों को भी मध्याह्न भोजन कराया जाएगा। जिलाधिकरी ने सभी प्रधानों को ठंड से गरीबों को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आर सैम्फिल के अनुसार स्कूल बन्द होते ही गरीबो के सामने भोजन की सबसे बड़ी चिन्ता है और जब विद्यालय बन्द होता है तो ऐसे में बच्चों को पोष्टिक भोजन नही मिल पाता और उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR