Breaking News

कुशीनगर में सर्प कर रहा दुर्गा पिण्डियों की परिक्रमा




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नाग दूर्गा मन्दिर में पिण्डयों की करीब 15 दिनों से परिक्रमा कर रहा है ंजहां इसे लोग आस्था से जोड़ उस नाग को दुध पिला रहे है।

कुशीनगर में यह स्थान दुदही विकास खंड ग्राम शंकरपुर में है जहां स्थित दुर्गा स्थान इस समय आस्था का केंद्र बन गया है। पिछले 15 दिनों से एक गेहुअन( नाग ) सर्प मंदिर की पिंडियों की परिक्रमा कर रहा है। गांव के बीच स्थित इस पुराने दुर्गा मंदिर में पिछले पंद्रह दिनों से यह सर्प अपना बसेरा बनाए हुए है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सर्प पिंडियों की परिक्रमा करता है। गांव वालें बताते है कि मां की पिंडी के चारों ओर परिक्रमा करने वाला यह सर्प कभी पिंडियों पर ही लेट जाता है और कभी फन निकाल कर बैठ जाता है।
सर्प की स्थिति देख अब तो लोग दूध पिलाने और प्रसाद चढ़ाने के लिए जुटने लगे हैं। गांव वालों की मानें तो कुछ लोग उसे छू कर प्रणाम भी कर रहे हैं। परंतु अभी तक सर्प ने किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है और न ही वह पिंडी स्थान छोड़कर हट रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR