Breaking News

बारिश के रूप में प्रकृति ने बरसाया सोना



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार को हुयी  बारिश के रूप में प्रकृति ने सोना बरसाया है। किसान खुश है कि बढ़ती महगाई के साथ डीजलों व श्रम शक्ति के उपयोग से उन्हे राहत मिल गयी।

किसान मान रहे कि प्रकृति ने बढ़ती महगाई को लेकर किसानों की कामनाओं स्वीकार कर लिया है जिसका परिणाम है कि समयानुकूल बारिश हुयी है। साथ उन्हे श्रम शक्ति की बचत हो गयी।

इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रवि फसल गेहू पर पड़ेगा साथ ही सरसों की फसल भी इस बारिस से प्रभावित हुयी है। एक तरफ समयानुकूल सिचाई हुयी और दूसरे श्रम शकित् की बचत से किसान राहत महसूस कर रहे है। अपनी बात कहते हुए बसहियां बनबीर के किसान मुन्ना तिवारी बताते है कि आसमान से गिरती अमृतरूपी बूंद गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हुयी है। बारिश होने से एक तो किसानों को गेहूं की फसल को पानी कम लगाना पड़ेगा दूसरी तरफ पैदावार भी अधिक होने की संभावना है।

वही इस बारे में पडरौना के किसान सूर्यभान सिंह, पम्मू सिंह, कुलभूषण आदि ने बताया कि वारिश से सिंचाई पर डीजल का आने वाला खर्च भी बच गया और मजदूरी भी नही देनी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR