Breaking News

मकरसंक्रान्तीः महगाई के बीच बहु-बेटियों को भेजी जाने लगी खिचड़ी




कुशीनगर । स्नान व दान के पर्व मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर बाजार सज गया है। गुड़, चूड़ा, लाई, गजक के साथ ही पतंगों की जगह-जगह अस्थाई दुकानें खुल गई हैं। महंगाई के बाद भी बाजार पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। जहां बच्चे पतंगबाजी को लेकर उत्साहित हैं वहीं बहु-बेटियों के यहां खिचड़ी भेजी जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि स्नान व दान का पर्व मकर संक्रांति की 14 जनवरी को पड़ रहा है। सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर इसी के साथ उत्तरायण में चले जाते हैं। सूर्य का उत्तरायण उस दिन देवताओं का प्रभातकाल कहा जाता है। सूर्य दिन में 12 बजकर 55 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर से लेकर मिथुन तक उत्तरायण कहा जाता है। कर्क से लेकर धनु तक दक्षिणायन होता है। दक्षिणायन देवताओं की राशि होती है। संक्रांतिकाल के 12 घंटे पूर्व व बाद का समय पुण्यकाल माना जाता है।

इस दिन स्नान के बाद दान दिया जाता है। खिचड़ी रिश्तेदारों के यहां भेजा जाता है। इसे लेकर बाजार में लाई, चूड़ा, तिलवा, गुड़ आदि की दुकानें सज गई हैं। साथ ही आसमान पर पतंगें उड़ान भरने लगी हैं। बच्चे रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाने में मगन हैं। इस अवसर पर लोग जिले के शिवा घाट, बासी आदि प्रमुख स्थलों पर जाते है वहां स्नान कर दान देतें है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR