Breaking News

कुशीनगर में 2 करोड़ की लागत से बनेगा जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास कार्यालय



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो करोड़ की लागत से जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास विभाग का कार्यालय बनने जा रहा है। जिसका गुरूवार को दर्जनों पूर्व सैनिको की उपस्थिति में कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने शिलान्यास किया।

कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के पश्चिम दूरसंचार कार्यालय के बगल में स्थित इस भू-भाग पर गुरूवार को दिन के करीब 11 बजें जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने जिलासेनिक पुर्नवास कार्यालय का शिलान्यास किया।

इस भू भाग पर कार्यालय, सैनिको के लिए विश्राम स्थल, कैन्टीन, आदि का निमार्ण किया जायेगा। इसमें करीब दो करोड़ के खर्च का अनुमान है। इसके पूर्व यह कार्यालय विकास भवन में था। पूर्व सैनिको के लम्बी मांग के बाद गुरूवार यह कार्य सम्पन्न हुआ।

इस अवसर कुशीनगर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल अरूण प्रकाश ने बताया कि यह वेहद सुखद अवसर है कि आज लम्बे समय के अन्तराल पर विभाग की अधार शीला रखी गयी है। इसे प्रयास रहेगा कि अतिशीघ्र इसका निमार्ण हो जाये।  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR