Breaking News

नटराज की धरती पर 26 फरवरी से आयोजित होगा व्यास महोत्सव

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सरकार भगवान नटराज की धरती बनारस में अगामी 26 फरवरी से 2 मार्च तक व्यास महोत्सव को आयोजन करने वाली है। इसकी शुरू आत कालीदास महोत्सव की भाति किया जारहा है। 


उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 
 को इसके गठित समिति में मुख्यमंत्री द्वारा नामित प्रतिनिधि बनाया गया है। बनारस में आयोजित होने वाला यह व्यास महोत्सव में  ज्ञान और कला का संगम होगा। इसमें देश से जुटे विद्वानों के साथ मेधाओं को सम्मान किया जाना है कलाकार अस्सी घाट के मंच पर अपने कला कौशल का प्रदशर्न करेंगे। 2007 में मुलायम सिंह यादव द्वारा बतौर मुख्यमंत्री उज्जैन के कालीदास महोत्सव की तर्ज पर इसकी शुरुआत की जा रही है । इस आयोजन को पूरी तरह से ऐतिहासिक बनाया जाएगा। 


श्री त्रिपाठी ने कुशीनगर में एक भेट बार्ता में बताया कि प्रतियोगिता जीतने वाली मेधाओं को प्रमाणपत्र के साथ नकद धनराशि दी जाएगी। अस्सी घाट पर देश भर से जुटे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन पर कुल 18.5 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें 15 लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा दे दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख रुपये दिए जाने हैं।


मुख्यमंत्री द्वारा श्री त्रिपाठी को नामित किए जाने के बाद उन्होंने आयोजन समिति की बैठक ली। जिसमें कमिश्नर बनारस, प्रमुख सचिव भाषा, संस्कृति सचिव, डीएम, एसएसपी आदि शामिल रहे। इसमें प्रस्ताव आया कि अगले वर्ष इस आयोजन को अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए ताकि विश्व विद्वान काशी पधारें। जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाना है और प्रयास होगा कि इसे मूत रूप दिया जाए। महोत्सव में देश भर से विद्वान जुटेंगे, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR