Breaking News

शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए- पप्पू पाण्डेय


कठकुईया, कुशीनगर।  स्थानीय हनुमान बाल विद्या मन्दिर सेमरा हर्दो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हिन्दु युवा वाहिनी के बरिष्ट नेता पप्पू पाण्डेय द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती के बन्दना के साथ की। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस समारोह में गीत, नृत्य, नाटक, प्रहसंग आदि प्रस्तुत किया। इसमें राष्ट्रीय गीत एवं समाजिक गीत के माध्यम से बच्चों ने आगन्तुको का मन मोह लिया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पप्पू पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की शिक्षा भारतीय संस्कार में होनी चाहिए ताकि उनमें बड़ों के प्रति आदर और छोटों के प्रति सहानुभूति की भावनाएं जागृत हो। इसी कार्यक्रम को श्यामनरायण सिंह, डा. सुरेश सिंह, डा. कृष्ण प्रताप सिंह व चन्दन पाण्डेय ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया सभी ने बच्चों को समाज के प्रति चेतन रहने का आह्वान किया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्रधानाचार्य सिंहासन पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर संदीप प्रजापति, सन्तोंष गिरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR