Breaking News

कुशीनगर में छिनौती करने वाले तीन अपराधी धराये


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने लोगों को धोखा देकर बैंक खाता से रुपये निकालने वाले व ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। जिनके पर से असलहा, 75 हजार रुपये भी बरामद किया है।

कुशीनगर के सेवरही पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की 25000 रुपये ठगने वाले अपाची मोटर साइकिल से सेवरही कस्बे से दवनहा की तरफ गए हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सेवरही नीरज सिंह, चैकी प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ पीछा किया तथा थानाध्यक्ष तरयासुजान ओपी राय को वायरलेस से सूचना दी। जिस पर दोनो थाने की पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर लिया। अपने पीछे लगी पुलिस को देख अपराधी भागते हुए गिर गए जिन्हे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया।

इन आरोपियों में जय मिश्रा, बीरू मिश्रा पुत्र गण लड्डू मिश्रा निवासी आर ब्लाक सुल्तान पैलेस पटना तथा तीसरे ने अपना नाम मिट्ठू तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी ग्राम झिल्ली चैक समस्तीपुर बिहार बताया। इनके पास से 315 बोर का दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उक्त आशय की जानकारी तमकुहीराज के सीओ दिनेश सिंह ने दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR