Breaking News

कुशीनगर में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा है।

कुशीनगर के ब्लाक प्रमुख फाजिलनगर उर्मिला देवी पर मनमानी कार्य करने व अपने चहेतों को कार्य मुहैया कराकर धन उगाही कराने का आरोप लगाते हुए 91 में 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौप अविश्वास ला दिया।

सदस्यों ने आरोप लगाया है कि फाजिलनगर की ब्लाक प्रमुख द्वारा अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अनुसार बैठक नहीं कराया जाता बल्कि अपनी इच्छानुसार मनमानी तौर बैठक आहूत कराया जाता है। साथ ही बैठक का संचालन मनमाने ढंग से किया जाता है। बैठक में कार्य योजना में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालकर अपने पति व निकटतम संबधियों के प्रस्तावों व कार्य योजनाओं की मंजूरी दी जाती है। निर्माण कार्य स्वयं प्रमुख एवं उनके संबधियों द्वारा कराकर धन उगाही कराई जाती है। बर्ष में महज एक बैठक कराया जाता है।
इन सदस्यों में प्रमुख रूप से केशव, अली हुसैन, सिराज अंसारी, राज किशोर, विजय, रंजीत, अजीमुल्लाह, सिराज अंसारी, नूर हसन, आरती, मुन्ना, शैल कुमारी, मुमताज, फारूक, इसराजयल, सुरेंद्र, मालती, राम नरेश, राज कुमार, लल्लन, लालमती, यशोदा, रामाशीष, सुनील, मंकेश्वर, युगुल किशोर, राजेश, ओम प्रकाश, संतराम, मुस्तकीम, शिव पूजन, भागवती, अशोक, प्रेमचंद्र, विजय, शीला, कमलावती, किरन मिश्रा, शीला, सुनीता, देवांती, रीता, फूरपरी, कवीता देवी, सीमा, आशा देवी समेत 57 सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR