Breaking News

कुशीनगर में शीत लहर ने ले ली एक की जान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते एक हफ्ते से पड़ रही इस शीत लहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। यही नही कई लोग बीमार हो गये है।

जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव बुलहवा टोला जोकहिया में शुक्रवार की शाम केदार नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की ठण्ड लगने से मौत हो गई। केदार अपने चाय की दुकान पर शाम के 6:15 बजे प्याज काट रहे थे, तभी वही गिर पड़े। घर के लोग केदार को लेकर कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां रात के 1:30 बजे उनकी मौत हो गई। 

ऐसे में शीत लहर की स्थिति ऐसी है कि थोड़ी लापवाही पर ठण्ड व्यक्ति अपने आगोश में ले ले रही है । निजि चिकित्सालय में तैनात डा. बशिष्ठ सिंह कहते है कि एक हफ्ते से पड़ रही इस ठण्ड में अब तक दर्जनों ऐसे पीडि़त आ चूके है जिन्हे ठण्ड ने प्रभावित कर दिया था।

ऐसे में बीते एक हफ्ते से पड़ रही इस शीत लहर में रविवार को कुछ देर के लिए सूर्य का प्रकाश घरती पर आ सका। जैसे लग रहा है कि बच्चे, बुढ़े, जवान सब सूर्य के प्रकाश के लिए तरस गये है। थोड़ी देर के लिएसूर्य निकला क्या सभी घर से बाहर धूप लेने के लिए निकल ग

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR