Breaking News

सम्बद्ध प्राथमिक वि़द्यालयों को अगले बजट में वेतन अनुदान की व्यवस्था -ब्रम्हाशंकर




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों से संलग्न वित्त विहीन प्राथमिक अनुभाग के शिक्षण कर्मियों के वेतन हेतु अगले बजट में वेतन अनुदान की व्यवस्था की जाएगी।

यह आश्वासन काबीना मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने शिक्षक हिताय महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल को दी।

ज्ञातव्य हो कि प्रादेशिक अध्यक्ष हारून रशीद खा के नेतृत्व में शिक्षकों का एक दल उनसे मिलकर वेतन दिलाए जाने की मांग की। 

उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। सर्व प्रथम 1985 में 30 संबद्ध बालिका विद्यालयों को प्रदेश सरकार ने अनुदानित किया था।

उसके पश्चात् 1989 में 393 विद्यालय अनुदानित हुए थे, किंतु उसी समय प्रदेश के लगभग 200 संबद्ध प्राइमरी विद्यालय वेतन अनुदान प्राप्त करने से वंचित रह गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR