Breaking News

हाड़ कपा देने वाली ठण्ड और गरीबों का हमदर्द जिला प्रशासन




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने गरीबो का हाल बूरा कर दिया है लेकिन प्रशासन अभी तक गरीबों के कुछ नही कर सका है। यहां तक की कंबल की व्यवस्था भी नही हो सकी है ।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद में आपदा प्रबंधन विभाग से हर वर्ष कंबल की खरीद कर जिला प्रशासन गरीबों में बांटता है। इससे गरीबो को काफी राहत मिलती है। इत्फाक है या कुछ और कि अभी तक गरीबों के लिए जिला प्रशासन कुछ नही कर सकाहै।

ठण्ड से राहत देने के लिए जिला प्रशासन हर बर्ष गरीबों को आपदा प्रबंधन के मद से कम्बल बांटता है इस साल अभी तक कुछ नही बंट सका है।

बताया जारहा है कि कुशीनगर जनपद में इस साल 20 लाख रुपये की कंबल खरीद होनी है। दिसंबर बीतने को है पर प्रशासन अभी तक एक भी सरकारी कंबल नहीं बांट सका है। नवंबर माह से ही कंबल वितरण शुरू हो जाना चाहिए। उधर, पिछले एक पखवारे से जनपद में शीतलहर जारी है। तापमान लगातार गिर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR