Breaking News

बंगलादेश जा रहा 50 लाख का कछुआ कुशीनगर में बरामद





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने तस्करी के के जरीये बंगलादेश के लिए ले जा रहे 50 लाख के कछुओं को बरामद किया है। इन कछुओं का वनज करीब 8 कुन्टल बताया जारहा है।

कुशीनगर की यह घटना हाटा कोतवाली के बाघनाथ तिराहे पर उस समय घटी जब बृहस्पतिवार को  तस्कर  टाटा सफारी से 15 बोरा कछुआ वजन लगभग 8 कुन्तल कछुआ बिहार के रास्ते बंगलादेश ले जारहे थे।

कुशीनगर पुलिस को जरीये मुखबीर टेलीफोन द्वारा  सूचना मिली कि टाटा सफारी नं. यूपी 32 सी ई 0588 से तस्करी हेतु कछुआ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी जैस राज यादव ने कांस्टेबल दिग्विजय पांडेय, संजीत सिंह, बबन यादव, राधेश्याम यादव, साजिद अली के साथ नाकाबंदी कर उक्त सफारी को बाघनाथ तिराहे पर रोका तथा तलाशी लिया जिसके दौरान उसमें 15 बोरे में भरे हुए जिन्दा कछुआ बरामद किया हुए। पुलिस के पुछने पर सफारी चालक ने अपना नाम रामलाल पुत्र बाबू लाल ग्राम चतुरीपुर थाना गौरीगंज सुल्तानपुर अमेठी बताया।

इस  संबंद में डीएफओ ने बताया कि यह सभी कछुये बिहार होते बंगलादेश तस्करी हेतु ले जाये जा रह थे। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR