Breaking News

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से भटके फिसिंग कैट को वन विभाग ने पकड़ा



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सीमा पर स्थित वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से गंडक के दियारावर्ती क्षेत्र में भटककर गये फिसिंग कैट को वन विभाग ने पकड़कर टाइगर प्रोजेक्ट के मदनपुर जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक कि पिछले कई दिनों से दियारावर्ती क्षेत्रों में र्चचा थी कि टाइगर रिजर्व से एक बाघ भटक कर दियारा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। जिससे वहां के लोग दहशत में थे। इधर जब उक्त जानवर को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया तो उसकी पहचान फिसिंग कैट के रूप में की गयी।

इस संबंध में वन प्रमंडल दो के डीएफओ नंदकिशोर के अनुसार उक्त फिसिंग कैट को मदनपुर वनक्षेत्र में छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिसकी निगरानी के लिए रेंजर सदन कुमार को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उन्होने दियारा क्षेत्र के लोगों को भी किसी अफवाह से सर्तक रहने की सलाह दी है

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR