Breaking News

प्रदेश में जल्द ही होगें बी.एड. डिग्री घारकों के नियुक्ति के मामले में फैसले





कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार जल्द ही फैसला करने बाली हैं। प्रदेश के 72825 बीएड डिग्री धारकों की नियुक्ति का मामला विचाराधीन जिसपर सकारात्मक पहल जारही है।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चैधरी ने अपने बयान में बताया है कि शिक्षा का अधिकार का क्रियान्वयन प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक शिक्षक पदों के रिक्त होने के चलते नहीं हो पा रहा है। जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

बेसिक मंत्री ने बताया कि बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को जिन्होने अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है। सरकार रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को देखते हुए 72825 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति करने पर विचार कर रही है।

उक्त के सम्बन्ध में जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री ने कुशीनगर जनपद के खड्डा विधायक विजय कुमार दुबे द्वारा विधानसभा में नियम - 51 के तहत उठाए गए सवाल के जबाव में दी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR