Breaking News

गैंगरेप पीड़िता को बचाने की हर मुमकिन कोशिश नाकाम

नई दिल्ली । गैंगरेप पीड़िता को बचाने की हर मुमकिन कोशिश नाकाम हो गई। शरीर के कई अंगों के काम बंद कर देने से शनिवार तड़के सिंगापुर के अस्पताल में उसका निधन हो गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही दिल्ली में कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

गैंगरेप पीड़िता ने शनिवार तड़के सवा दो बजे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके फेफड़ों और पेट में इंफेक्शन था, दिमाग में भी गंभीर चोटें लगी थीं। 27 दिसंबर को जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसके बाद से लगातार बचाए जाने की कोशिशें जारी थीं। लेकिन शरीर के कई अंगों के काम बंद कर देने से डॉक्टरों का प्रयास विफल हो गया।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात चलती बस में छात्रा से गैंगरेप हुआ था। उस दौरान आरोपियों ने उस पर क्रूरता से हमला किया और उसके एक साथी से मारपीट की थी। बाद में आरोपियों ने चलती बस से दोनों को बाहर फेंक दिया था। देशभर में इस घटना पर लोगों के आक्रोश और प्रदर्शनों से पुलिस ने तत्कान कार्रवाई कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR