Breaking News

कुशीनगर में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन सर्तक


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। यही नही इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी भी हो चूकी है। इसके लिए बाकायदा टास्क फोर्स गठित कर लिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि नेपाल में बर्ड फ्लू फैलने की खबर पर समीवर्ती जनपदों में विशेष सर्तकता के योजना बनायी जारही है। साथ ही इसके लिए अभी से प्रयास शुरू हो गये है।  जानकारी के अनुसार यह बीमारी पक्षियों से ही फैलती है। इसके लिए पशु पालन विभाग समय पर जाॅच करते रहता है कि बर्ड फ्लू जैसी बीमारी न फैल सके और सुरक्षा बनी रहे।

नेपाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुशीनगर जिले में पशुपालन विभाग पहले से ही सतर्कता बरत रहा है। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह के बताते है कि यहां बर्ड फ्लू फैलने जैसी कोई सूचना नहीं है। हालाकि बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों को लेकर विभाग पहले से ही सर्तक है।बाहर से आयातित होने वाले पक्षियों पर नजर रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें डॉक्टरों की टीम है। यह टीम मुर्गियों आदि की समय-समय पर जांच भी कराती है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR