Breaking News

कुशीनगर जनपद शीतलहर की चपेट में


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में बसा कुशीनगर जनपद शीतलहर की चपेट में आ गया है। वही सूर्य की धूप से महरूम यह इलाका इस इलाके में शीतलहर के कारण अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं।

 एक हफ्ते से पड़ रही शीतलहर का असर इस कदर है कि गर्म कपड़ों और टोपी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग जा रही है।

कुशीनगर जनपद की हालत इस समय खराब हो गयी है। ऐसे में शीतलहर से बच्चों, बूढ़ों और नौजवानों का हाल बुरा हो गया है। शीतलहर और गलन से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल है।

शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी गयी है। स्थिति ऐसी है कि रेडीमेड दुकानों से लगायत सेल और ठेले पर बिकने वाले कपड़ों की तरफ लोग का झुकाव बढ़ गया है। ग्राहको की बढ़ती संख्या को देखते हुए गर्म कपड़ों के दुकानदार ग्राहकों से मनमाना रेट लेने लगे हैं।

इस शीतलहर से बचने का मात्र एक सहरा अलाव ही है जिसे लोग उसे घेरे बैठे देखे जा रहे है। घर हो या दुकान हर जगह यही स्थिति है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR