Breaking News

कुशीनगर पुलिस ने इन्दिरा आवास के लिए तीस लोगों पर दर्ज किया मुकदमा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में इंदिरा आवास आवंटन को लेकर तीस लोगों के खिलाफ धोखा-धड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा दर्ज यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर हुआ है। इन्दिरा आवास के अवास के इस मामले में सीजेएम कुशीनगर की अदालत ने टेकुआटार के 30 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का यह मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के टेकुआटार निवासी हीरालाल ने आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए सभी संबंधित अफसरों को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिसके बाद हीरालाल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वाद दाखिल किया। अपने दावे के समर्थन में शिकायतकर्ता ने सीडीओ की जांच रिपोर्ट का भी हवाला दिया था। पूरे प्रकरण की सुनवाई के पश्चात  सीजेएम कुशीनगर की आदलत ने यह आदेश जारी किया है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामकोला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR