Breaking News

कुशीनगर में बीपीएल लाभार्थियों की संख्या 1.64 लाख


  •    महामाया के अतिरिक्त लाभार्थियों की संख्या 1,09,259
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अतिरिक्त बीपीएल योजना के लाभार्थियों की संख्या 1,64,829 हो गयी है। जिसमें महामाया योजना के कुल 55,570 लाभार्थी शामिल हैं। महामाया के अतिरिक्त 1,09,259 लाभार्थियों का चयन 5,000 रुपये मासिक आय और कुछ अन्य मानकों के आधार पर किया गया है।

शासनादेश के अनुसार विकलांग, विधवा तथा भूमिहीनों को महामाया योजना के अंतर्गत चयनित कर लिया गया है। सभी 55,570 लाभार्थियों की सूची समाज कल्याण विभाग में भी उपलब्ध है। इन लाभार्थियों को अतिरिक्त बीपीएल योजना में भी सम्मिलित कर लिया गया है। इस तरह लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1,64,829 हो गई है।
इन सभी लाभार्थियों को दिसंबर से बीपीएल दर पर 35 किलोग्राम राशन, जिसमें 15 किलोग्राम गेहूं तथा 20 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा। दिसंबर में प्रति लाभार्थी 15 किलोग्राम गेहूं तथा चावल उपलब्धता के आधार पर मुहैया कराया जाएगा।

इस योजना के तहत दुदही क्षेत्र में 11,696, सेवरही में 13,176, तमकुहीराज में 13,965, खड्डा में 8,870, नेबुआ नौरंगिया में 9,297, विशुनपुरा में 9,260, पडरौना में 18,528, कसया में 11,868, फाजिलनगर में 8,988, हाटा में 12,254, सुकरौली में 8,800, मोतीचक में 13,596, कप्तानगंज में 8,967 तथा रामकोला विकासखंड में 8,294 लाभार्थियों की सूची जिला प्रशासन उपलब्ध हो चूकी है। इनकी सूची कुशीनगर की वेबसाइट www.kushinagar.up.nic.in पर अपलोड करा दी गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए कुशीनगर जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने बताया कि योजनाओं के लिए विकलांग, विधवा तथा भूमिहीनों को प्राथमिकता दी गई है। बीडीओ और अधिशासी अधिकारी की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूची में समस्त विकलांग और विधवा लाभार्थियों का अंतिमीकरण कराया गया है। इनकी सूची कुशीनगर की वेबसाइट-www.kushinagar.up.nic.in  पर अपलोड करा दी गई है।

3 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR