Breaking News

कुशीनगर में कोहरे ने लगाया र्कफ्यु जीवन अस्त-व्यस्त




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोहरे ने र्कफ्यु लगा दी है। आलम है कि शनिवार के दिन भी पारे में भारी गिरावट का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान साढ़े 13 डिग्री तक लुढ़ककर तक पहुंच गया।

ज्ञातव्य हो कि मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरा से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है। शनिवार का दिन ठंड के लिहाज से भारी रहा पूरे दिन पड़े कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। सर्दी के एकाएक रफ्तार पकड़ने से लोगों की दिनर्चया अस्त-व्यस्त हो गयी।

अपराह्न बाद थोड़ी गर्माहट महसूस हुयी फिर कुछ देर बाद ठण्ड जैसे के तैसे हो गयी। अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान में कल की तुलना में कोई सुधार नही रहा। पारा लगभग दो डिग्री सेल्सियस चढ़कर 7 डि.से. तक पहुंच गया।

मौसम विज्ञानी शफीक अहमद के अनुसार मौसम का मिजाज शनिवार को कुछ प्रभावित रहा है। ठंड और कोहरे से अभी राहत के आसार कम है। सुबह कोहरे के अधिक घना होने की संभावना है। 31 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान और गिरने से गलन बढ़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR