गांव व देहातों के लिए स्थापित होगीं लीगल एण्ड क्लीनिक
चार स्कूलों लीगल एण्ड क्लीनिक दे रही है सेवा
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी सहायता देने के लिए कुशीनगर में स्थित सभी न्याय पंचायतों और कालेजों में शीघ्र ही लीगल एण्ड क्लिनीक की स्थापना की जायेगी। इसके लिए योजना बना ली गयी है।
प्राधिकरण द्वारा अभी चार स्कूलों में लीगल एण्ड क्लीनिक की स्थापना की जा चूकी है। मध्यस्तता एवं सुलह समझौते के लिए कुशीनगर में एक केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 148 बादों का निस्तारण किया जा चूका है।
सुबोध भारती सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कुशीनगर के द्वारा जारी विज्ञपति में बताया गया है। कि प्राधिकरण प्रत्येक गांव और देहात पर कानूनी सहायता पहुचायी जा सके इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत और स्कूलों में लीगल एण्ड क्लीनिक की स्थापना की जाने वाली है।
प्राधिकरण द्वारा अभी चार स्कूलों में लीगल एण्ड क्लीनिक की स्थापना की जा चूकी है। मध्यस्तता एवं सुलह समझौते के लिए कुशीनगर में एक केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 148 बादों का निस्तारण किया जा चूका है।
सुबोध भारती सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कुशीनगर के द्वारा जारी विज्ञपति में बताया गया है। कि प्राधिकरण प्रत्येक गांव और देहात पर कानूनी सहायता पहुचायी जा सके इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत और स्कूलों में लीगल एण्ड क्लीनिक की स्थापना की जाने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR