गुवाहटी-ढाका बस सेवा शुरू करने की योजना
नई दिल्ली ।सरकार ने गुवाहटी (असम) से शिलांग (मेघालय) होते हुए
ढाका(बांग्लादेश) के लिए नियमित यात्री बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनायी
है। रूटों को अंतिम रूप देने और बस सेवा शुरू करने के लिए एक संयुक्त
तकनीकी सर्वेक्षण/प्रयोगत्माक संचालन का कार्य 10-12 दिसंबर को किया जाना
है। रुटों की दशा जांचने व अन्य तकनीकी मानकों के मूल्यांकन के लिए भारत व
बांग्लादेश के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से अभ्यास व रूट सर्वेक्षण कार्य को
निष्पादित करेंगे। प्रयोग के तौर पर यह यात्रा 10 दिसंबर को गुवाहटी से
शुरू होकर 12 दिसंबर को ढाका में समाप्त होगी और प्रतिनिधियों के
व्यवहार्यता व अन्य जानकारियों के आधार पर ही नियमित बस सेवा शुरू की
जाएगी।
यह सेवा फिलहाल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) व अगरतला (त्रिपुरा) से ढाका तक चलायी जा रही यात्री बस सेवाओं के अलावा होगी। इस संदर्भ में बांग्लादेश के अधिकारियों के उच्च स्तरीय बातचीत कई महीनों से चल रही थी। लगभग 500 किलोमीटर लम्बी यह बस सेवा शिलांग –दावकी(मेघालय)-ताम्बली(बांग्लादेश)-सिलहट-ढाका रूट पर शुरू की जाएगी।
प्रयोगात्मक यात्रा के दौरान भारतीय दल का नेतृत्व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री डब्ल्यू ब्लाह कर रहे हैं। इस बस सेवा को 10 दिसंबर को गुवाहटी में हरी झंडी दिखायी जाएगी।
यह सेवा फिलहाल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) व अगरतला (त्रिपुरा) से ढाका तक चलायी जा रही यात्री बस सेवाओं के अलावा होगी। इस संदर्भ में बांग्लादेश के अधिकारियों के उच्च स्तरीय बातचीत कई महीनों से चल रही थी। लगभग 500 किलोमीटर लम्बी यह बस सेवा शिलांग –दावकी(मेघालय)-ताम्बली(बांग्लादेश)-सिलहट-ढाका रूट पर शुरू की जाएगी।
प्रयोगात्मक यात्रा के दौरान भारतीय दल का नेतृत्व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री डब्ल्यू ब्लाह कर रहे हैं। इस बस सेवा को 10 दिसंबर को गुवाहटी में हरी झंडी दिखायी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR