Breaking News

अब जिलास्तरीय अधिकारियों को भी लेना होगा दो-दो गांवों को गोद




गांव से कुपोषण मिटाना होगी उनकी जिम्मेदारी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । कुपोषण के शिकार परिवारों की निगेहवानी के लिए अब जिलास्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। ये अधिकारी जिले के दो गांवों को गोद लेगें और उनका देख भाल करेगें। इसके तहत कुशीनगर में चार गांवों को गोद लिया गया है। 
राज्य पोषण मिशन योजना के तहत कुपोषित बच्चों की स्थित को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने यह अतिरिक्त कार्य जिलास्तरीय अधिकारियों को सौपा है। इसके तहत सभी जिला स्तरी अधिकारी दो-दो गांव गोद लेगें। अधिकारियों द्वारा गोद लिये गांव मे कितने बच्चें कुपोषित है। इसका आकड़ा तैयार किया जायेगा और उन्हंे कुपोषण से बचाने के लिए योजना बनायी जायेगी। इस योजना के तहत धन आवन्टन किया जायेगा और कुपोषण के शिकार बच्चों कों लाभ पहुचाया जायेगा। जिससे कि उनका विकास पर्याप्त रूप से हो सके। 
कुशीनगर के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने शासन की इस पहल पर दो-दो गांवों को गोद लिया है। जिसकी योजना बनाकर 11 दिसम्बर को शासन में प्रस्तुत किया जाना है।
योजना पर गाम्य विकास आयुक्त ने प्रदेश के 27 जिलों के अधिकारियों से मंगलवार को विडियों कांफ्रेन्सिंग के जरीये व्यापक चर्चा की। साथ सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को अतिशीघ्र गांवों को गोद लेने के लिए निर्देश दिया है। कुशीनगर में गोद लिये गये गांवों की अतिशीघ्र रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए आयुक्त ने निर्देशित किया। 
इस सम्बन्ध में कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी जर्नाधन बरनवाल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद का प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी दो गांवों को गोद लेगा। उस गांव से कुपोषण मिटाना उस अधिकारी की जिम्मेंदारी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR