Breaking News

कुशीनगर में खेल-कूद प्रतियोंगिता सदर सांसद ने किया शुभारम्भ


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
फाजिलनगर, कुशीनगर। श्री भगवान महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य शुभारम्भ कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने धावक को मशाल सौंप कर किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल मे किसी की हार-जीत नही होती, इसमें प्रतिभाग करना ही महत्वपूर्ण होता है, क्योकि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनो का विकास होता है। खेल भाई-चारे के भावना को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओंकारनाथ मिश्र ने खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट में लगातार चार साल ओवर आल चैम्पियन रहने के लिए बधाई देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षो मंे भी इस महाविद्यालय के एथलिट इस परम्परा को कायम रखेगे। 
शुभारम्भ के दिन कुल सात प्रतियोगिताएं समपन्न हुई। जिसमे छात्रा वर्ग के लम्बी कूद में अमृता सिंह प्रथम, अंजली कुशवाहा द्वितीय व प्रियंका तिवारी तृतीय, छात्र वर्ग मे रामू सिंह प्रथम, दीपक प्रसाद द्वितीय, व नफीस तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर छात्र वर्ग के दौड़ मे कमलेश गुप्ता प्रथम, सदरे आलम द्वितीय, व सोनू प्रसाद तृतीय, छात्रा वर्ग मे अंजी कुशवाहा प्रथम, प्रियंका कुशवाहा द्वितीय, व प्रियंका तिवारी तृतीय रहे। दो सौ मीटर छात्रा वर्ग के दौड़ में अमृता सिह प्रथम,व छात्र वर्ग मे रामू कुमार सिह प्रथम रहे। सौ मीटर दौड़ मे छात्रा वर्ग प्रियंका तिवारी प्रथम, व छात्र वर्ग से कमलेश गुप्ता प्रथम रहे।

वही आठ सौ मीटर दौड़ मंे छात्र वर्ग से कमलेश गुप्ता प्रथम व छात्रा वर्ग से अमृता सिंह प्रथम रही। गोला क्षेपण मे छात्रा वर्ग से किरन यादव प्रथम, पिंकी गौड़ द्वितीय,व मनीषा भारतीय तृतीय स्थान पर रही, छात्र वर्ग मंे दीनानाथ प्रथम, वसीम अकरम द्वितीय व विपिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता मंे गामा यादव तथा दिनेश प्रसाद निर्णायक रहे।
इसके पूर्व महाविद्यालय की छात्राएं आरोही तिवारी, अंशिका पाण्डेय, स्वेता राय सुमन प्रसाद, प्रतिभा यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाध्यक्ष डा. कृष्णचन्द चैरसिया ने किया। इस दौरान डा. मुन्ना तिवारी, डा. प्रभाकर मिश्र, डा. ब्रहमदेव , डा. आर पी शाही, डा. राजेश सिंह, डा. रामजनम गुप्ता डा. ज्योत्सना पाण्डेय, डा. ममता मणि त्रिपाठी, देवेन्द्रनारायन तिवारी, राधेश्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR