Breaking News

कुशीनगर में पकड़ी गयी खड्डा चीनी मिल की 5000 क्विन्टल गन्ना घटतौली



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कुशीनगर में गन्ना की घटतौली जोर शोर पर चल रही है। घटतौली के जरीये किसानों के हक पर मिल प्रबन्धन द्वारा डाले जारहे डाके पर पर जिला प्रशासन की नजर पड़ गयी है।
जिसका हर्जाना भरने के लिए मिल को निर्देशित कर दिया गया है। यह घटतौली खड्डा चीनी मिल के क्रय केन्द्र से पकड़ी गयी है। जिसके लिए अब मिल को लगभग 5000 क्विन्टल गन्ना के मुल्य का भुगतान किसानों को करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार जिला गन्ना अधिकारी हरपाल सिंह ने शनिवार को खड्डा चीनी मिल क्षेत्र के मदनपुर में संचालित क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान गन्ना तौल में घटतौली पकड़ी।
जब से चीनी मिल द्वारा गन्ना तौल कराया जा रहा है तभी से डीसीओ ने घटतौली का औसत निकाला तो अब तक पांच हजार क्विंटल गन्ना घटतौली की जा चूकी है। जिसको लेकर डीसीओं ने इस घटतौली का भुगतान चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR