Breaking News

प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने भू माफियाओं का पुतला जलाया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
फाजिलनगर, कुशीनगर । स्थानीय कस्वे के ब्लाक रोड पर एक जमीन को सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी कसया द्वारा एक ब्यक्ति को कब्जा दिलाये जाने से नाराज सठियाव ग्राम सभा के लोगो ने मौके पर पहुच कर बिरोध प्रर्दशन कर भू माफियाओ का पुतला जलाया। तथा इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री सहित सभी उच्चाधिकारियो को रजिस्टर्ड पत्रक भी भेजा है।
 फाजिलनगर ब्लाक रोड जो सठियाव ग्रामसभा मे पड़ता है ग्रामीणो का कहना है कि उक्त जमीन मूल रुप से पडरौना स्टेट की थी जो जमीदारी भूमि विनाश अधिनियम के तहत सीलिंग भूमि घोषित किया गया था। आराजी संख्या 861,862, 480, 482, 483, 485 गाटा संख्या मिलाकर कुल एक एकड़ रकबा है और पूर्व मे ग्राम सभा के लोगो द्वारा उसका सार्वजनिक उपयोग किया जाता रहा है। यह जमीन सड़क और बाजार के पास होने के चलते काफी कीमती है और इसी चलते कुछ भू माफियाओ ने राजस्व रिकार्डो मे हेराफेरी कराकर अपने नाम करा लिया है जिसके सम्बन्ध मे न्यायालय मे मुकदमा चल रहा है। ऐसे मामले मे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उन लोगो को कब्जा दिलाया जाना गलत हैं इसके बिरोध के लिए पूर्व प्रधान गण दिनेश सिह, केदार सिंह,  शिवसागर सिंह, रामयादी सिंह, संजय सिंह आदि के नेतृत्व मे ग्रााम सभा के  महिला पुरुष के साथ आज दिन के ग्यारह बजे मौके पर पहुंच कर जमीन पर सार्वजनिक कब्जा करने लगे। फिर यह तय हुआ कि जबतक मुकदमा चल रहा है यह जमीन किसी के उपयोग मे न रह कर यह मण्डी के रुप मे रहेगा। और किसी ब्यक्ति विषेश को यहा काविज नही होने दिया जायेगा। इसके वाद सभी ने भू माफियाओ को प्रतिकात्मक लेकर यहा से बघौचमोड़ पहुचे और पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके वाद रजिस्टर्ड छाक से इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री के अलावे राजस्व परिसद उ. प्र. मण्डालायुक्त, जिलाधिकारी,एसडीएम कसया तथा पुलिस कप्तान को पत्रक भेजा।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR