Breaking News

समस्याओं के समाधान के लिए पहले से ही रहे तैयार-एस पी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को पुलिस लाइन्स के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया था।

जिसमें बढ़ते अपराध और उसपर अंकुश लगाने के सारे हथकंडों पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विचार विमर्श किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मकर संक्रान्ति व गणतत्र दिवस के लिए पहले से ही तैयार रहने के साथ ही जनपद में पशु तस्करी व अवैध शराब के धंधेबाजो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही बैंक चेंकिंग व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्दंेश दिया गया।

अपराध गांेष्ठी की शुरूआत प्रतिसार निरीक्षक कुशीनगर द्वारा विगत मासिक गोष्टी में अधिकारियांे व कर्मचारियो द्वारा व्यक्त समस्याआंे के निराकरण के बारे में बताया गया उसके बाद  उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों की नवीन समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर विगत दिनों आरक्षी रामेश्वर गिरी व आरक्षी मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा हाटा से कप्तानगंज जा रही पीकप पर लदी चोरी की 25 गैस  सिलेण्डरों को दोनों आरक्षियांे द्वारा  पकड़ने व आरक्षी गट्टू पाण्डेय व आरक्षी विद्यासागर द्वारा प्रिंस हत्याकाण्ड का खुलासा करने जैसे सराहनीय कार्य करने के लिए थाना हाटा के आरक्षी रामेश्वर गिरी, आरक्षी मनोज कुमार पाण्डेय आरक्षी गट्टू पाण्डेय (सर्विलांस सेल), आरक्षी विद्यासागर (स्वाट टीम) को पाॅच-पाॅच सौ रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ललित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, चन्द्र प्रकाश शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक, शशि शेखर सिंह सीओ सदर, गोरखनाथ सीओ खड्डा, विनय कुमार सिंह सीओ कसया सहित सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष के अतिरिक्त,  त्रिवेणी कुमार द्विवेदी प्रतिसार निरीक्षक, बी0एन0 सिंह निरीक्षक प्रज्ञान, ओमप्रकाश अग्नि शमन अधिकारी, अजय नरायण सिंह प्रभारी स्वाट टीम, आदि सहित सैनिक सम्मेलन में प्रत्येक थाने से 02-02 आरक्षी भी उपस्थित रहे।
      



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR