Breaking News

प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटवाया



टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर,कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के ब्लाक रोड स्थित एक भूमि पर तहसील प्रशासन ने देर शाम जेसीबी लगवाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जबकि उक्त भूमि पर काबिज व्यक्ति का कहना है कि उक्त भूमि पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है।
ब्लाक रोड स्थित उक्त जमीन पर महेन्द्र सिंह निवासी सठियाव वर्षो से काबिज है तथा आवास बनाकर निवास करते है। मंगलवार को देर शाम उपजिलाधिकारी कसया जेएस मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही विनोद कुमार यादव, थानाध्यक्ष पद्माकर राय मयफोर्स मौके पर पहुचकर जेसीबी मशीन लगाकर जमीन मे रखे पुवाल, फलदार बृक्ष आदि को हटवाया। जबकि जमीन पर काबिज महेन्द्र सिंह का कहना है कि उक्त भूमि मेरे नाम से है तथा इस सम्बन्ध मे मामला जूनियर सिविल डिवीजन कसया के न्यायालय मे लम्बित है तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर स्थगन आदेश पारित किया गया है। ऐसे मे प्रशासन द्वारा जबरिया भूमि से बेदखल करना माननीय न्यायालय के आदेश की खूलेआम अवहेलना है। इस बावत उपजिलाधिकारी जेएस मिश्र ने बताया कि उक्त भूमि पर आलमगीर व त्रिभुवन बनाम महेन्द्र सिंह के विवाद के चलते वर्ष 2003 से 146ए मे कुर्क किया गया था। जिसको आलमगीर व त्रिभुवन आदि द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मे दाखिल वाद मे कुर्क का आदेश समाप्त करते हुए दोनो को कब्जा दिये जाने का आदेश पारित हुआ है इसी आदेश के क्रम मे दोनो कब्जा दिलाने का कार्य किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR