Breaking News

कुशीनगर में पहली बार आये रागजिंग बौद्ध मठ के 230 भूटानी अनुयायी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पड़ोसी देशों में भ्रमण के दौरान की गयी पहल से भूटानी नागरिकों ने काफी उत्साह है। जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर में स्पष्ट दिखायी दिया। कई बर्षो के बाद भूटान के रागजिंग बौद्ध मठ के 230 अनुयायी यहां कुशीनगर थे।
भारत में बौद्ध परिपथ के 6 दिवसीय यात्रा पर निकला भूटान के बौद्ध श्रद्धालुओं का दल बिहार का भ्रमण करते हुए बुधवार की रात कुशीनगर पहुंचा था। श्रद्धालुओं ने कुशीनगर में नव वर्ष का आनन्द लिया और मुख्य मंदिर में पूजन वंदन करने के बाद मांथा कुंवर बुद्ध मंदिर व रामाभार स्तूप की भी पूजा की।
शुक्रवार को इन श्रद्धालुओं के ग्रुप लीडर तेजिंग तथा शिक्षक पेंजोर ने बताया कि नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा से वहां के लोगों का उत्साह है। विकास की नई उम्मीद भी जगी है। उन्होने बताया कि मठ से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भारत में आए हैं। मोदी सरकार बनने के बाद उसका असर भी दिखाई पड़ रहा है। भूटानी तीर्थ यात्रियों ने माना कि भारत की नई सरकार के पहल से पड़ोसी देशों में विश्वास बढ़ा है। यह दल कुशीनगर के बाद लुबंनी के लिए रवाना हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR