Breaking News

अब कोई धार्मिक स्थल नहीं रहेगा असुरक्षित-आर.पी.एन.सिंह




कुशीनगर । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेशों के मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोधगया में हुए ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है।

वहां सुरक्षा में किस स्तर पर खामियां रहीं और इस घटना में किस संगठन का हाथ है, इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वह अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बल्कि सभी दलों को मिलकर राष्ट्र विरोधी तत्वों का विरोध करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि जांच करके इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए कई एजेंसियों को लगाया गया है। अभी जांच चल रही है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, हम किसी पर उंगली नहीं उठा सकते।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR