आर्इ.बी. ने बिहार सरकार को किया था एलर्ट- आर.पी.एन. सिंह

अपने गृह जनपद आये गृह राज्य मंत्री कुवंर आर पी एन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कि अभी कुछ ही दिन पूर्व आर्इ बी ने बौद्ध धर्मस्थलों पर दहशतगर्दो के हमले के बारे में विहार सरकार को अगाह किया था।
उन्हाने बताया कि एनएसजी व एनआर्इए की टीम पूरे मामले की जाच करेगी जिसेक मौके पर रवाना कर दिया गया है। देश के अन्य प्रमुख स्थलों जैसे सारनाथ, बनारस, कुशीनगर आदि की सुरक्षा के लिए हार्इ एलर्ट जारी कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR