Breaking News

अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा निमार्ण के लिए केन्द्र ने आगे बढ़ाया हाथ


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में अन्र्तराष्ट्रीय हवाईअड्डा निमार्ण के लिए केंद्र ने 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद हवाई अड्डा निमार्ण की प्रक्रिया में तेजी आ जायेगी।

केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के साथ मिलकर हवाईअड्डा निर्माण में तेजी लाने की कवायद तेज कर दी है। इससे अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर चमक रहे कुशीनगर की अलग पहचान कायम होगी। साथ ही उद्योगों को तीव्र गति से बढ़ावा मिलेगा।

हवाईअड्डा निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित परिव्यय के सापेक्ष 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया है। इसमें 116 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। जारी सभी धनराशि का उपयोग कर लेने के बाद केंद्र ने पुन 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

इस आशय की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किसानों से अपील की है कि हवाईअड्डा निर्माण में जमीन की बाधाओं को दूर करने के लिए किसान आगे आए। क्षेत्र का विकास होने से सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR