Breaking News

कुशीनगर में फिर पकड़ी गयीं बध के लिए ले जायी जारही गायें




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला पशु तस्करों का अड्डा बन गया है। प्रतिदिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में पशु तस्करी की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को भी कुशीनगर पुलिस ने तीन डीसीएम ट्रकों पर लादकर बिहार जा रहे 49 राशि गाय व 43 बछड़ों को चार तस्करों के साथ पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह हाटा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि काफी संख्या में गाय व उसके बछड़े वध के लिए बिहार जाने वाले हैं। इस पर प्रभारी कोतवाल, एसएसआई ओपी राय, कांस्टेबुल रिजवानुल्लाह खां, दिग्विजय नाथ पाण्डेय, सदन यादव, सतीश चंद पाल, सतीश कुमार सिंह आदि ने कसया तिराहे के पास वाहनों का चेकिंग करना शुरू कर दिया।

अपराह्न करीब 3 बजे पुलिस टीम को गोरखपुर से कसया की तरफ आते हुए तीन डीसीएम ट्रक यूपी 57 टी 4311, यूपी 57 टी 4759 व एक बिना नंबर की दिखाई दी जिन्हें रुकने का इशारा करते ही ट्रक पर बैठे लोग भागने लगे। जिनमें से विशाल जायसवाल पुत्र गोपाल निवासी जायसवाल नगर कोठीभार जिला महराजगंज, विजयमल कुशवाहा पुत्र गनपति कारखाना महुंअवा थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर, नियाज पुत्र अलीहुसेन निवासी हरैया थाना कुबेरस्थान व अवधेश मिश्र निवासी छहूं थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं ट्रकों की चेकिंग के दौरान उसमें 49 राशि गाय व 43 बछड़े बरामद हुए।

कुशीनगर की हाटा पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR