Breaking News

इन्सेफलाईट्सिः फिर एक मासूम ने तोड़ दिया दम




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरकार के सारे दावों के बाद भी इन्सेफलाईटिस का ग्राफ नही गिरा और मौते होती रही। फिर एक मासूम ने दम तोड़ दिया।

ज्ञातव्य हो कि पूर्वांचल में महामारी के रूप में फैली ज्वर की बीमारी का कहर प्रारम्भ हो गया है। और मासूम उसका शिकार होते जा रहे हैं। मेडिकल कालेज गोरखपुर में अब तक इस बीमारी के रोकथाम की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है।

अलावा इसके गांवों में भी खराब पड़े इण्डिया मार्का हैण्डपम्प, जल जमाव, गंदगी, इस बीमारी को जिस तरह से आमंत्रित कर रही है उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग भी हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। जिसके चलते मस्तिक ज्वर से प्रभावित बुधवार को ग्राम महुअवां बुजुर्ग के पूरवा गोंड टोली निवासी शैलेश गोंड की 7 वर्षीय पुत्री सोनम गोंड ने इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में दम तोड़ दिया।

बताते चलें कि सोनम 18 जून से ही इस बीमारी से ग्रसित थी जिसका पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया लेकिन सुधार नहीं होने की दशा में परिजनों ने उसे बीते 5 जुलाई को मेडिकल कालेज के आई.सी.यू. वार्ड नम्बर 12 में भर्ती कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR