Breaking News

कुशीनगर में पशु तस्करी हो गयी बेकाबू


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर में पशु तस्करी रोकने में पूरी तरह प्रशासन विफल होता दिखायी दे रहा है। यह तस्करी तभी पुलिस के हत्थे लग रही है जब या तो पशुओं से लदे वाहन प्रभावित हो रहे है। 

ऐसा ही एक मामला कुशीनगर की तरयासुजान थाना के बहादुरपुर पुलिस चैकी में प्रकाश में आया है। जहां पुलिस ने तीन ट्रकों में लदे 68 बैल बरामद कर 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसमें तीन बैल ट्रक में मृत मिले है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तस्करी द्वारा चार ट्रक बैल बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस कर्मियों ने दो ट्रकों को पकड़ लिया तथा एक ट्रक दूसरे रास्ते भागने में सफल हो गया। पकड़े गए ट्रक संख्या यूपी 56 टी 5758, जेएचओ 2 क्यू 7588 तथा यूपी 50 एफ 3537 से कुल 68 अदद पशु बरामद किये गये। ट्रकों में पशुओं को इतनी क्रूरता से लादा गया था कि तीन पशु ट्रक में ही मर चुके थे। 

थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने पकड़े गए तस्कर इम्तेयाज हुसैन, जमील निवासी महराजगंज, अखिलेश निवासी कुकुरहवा जिला बलरामपुर, मुहम्मद उमर निवासी महराजगंज, बब्बन कारी कंडा देवघर झारखंड, बेलाल करीफंदा झारखंड, नौसाद परसिया महराजगंज, दफू कुकुरहवा बलरामपुर , वीरेंद्र कुकुरहवा बलरामपुर को गिरफ्तार कर जेल दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR